How to Check TDS Status: टैक्स डिडेक्टेड सोर्स (TDS) के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। TDS इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत लागू एक टैक्स कलेक्शन का प्रोसेस है। इस प्रोसेस के तहत सरकार को पहले टैक्स का एक तय हिस्सा मिल जाता है। टीडीएस कुछ फीसदी टोटल अमाउंट से काटा जाता है। इस टैक्स की निगरानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के तहत आती है। कई बार टैक्सपेयर्स को अपने TDS स्टेटस की जांच करने की जरूरत पड़ती है, जिससे वे अपने टैक्स पेमेंट के स्टेटस को जान सकें। ताकि, वह इनकम टैक्स रिटर्न जमा करते समय किसी भी तरह की परेशानी से बच सकें। यहां आपको बता रहे हैं कि PAN कार्ड, फॉर्म 26AS और अन्य तरीकों से TDS स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।