क्या आप भी एक लाख रुपये खर्च करके पूरा एक महीना यूरोप के किसी देश में रहना चाहेंगे? यहां आप ऑफिस का काम करने के साथ यूरोप की गलियों में घूमने का मजा ले सकते हैं। रिमोट वर्क यानी दफ्तर से बाहर काम करने का चलन अब नया नहीं रहा। ज्यादतर प्रोफेशनल पहाडों और समुद्र के किनारे किराये पर घर लेकर वहां अपना काम करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस के काम के साथ घूमना भी हो जाता है। इसे कहते हैं वर्केशन – यानी ऐसा लाइफस्टाइल, जिसमें आप नए शहरों और देशों में रहकर भी अपना काम जारी रख सकते हैं। भारतीय प्रोफेशनल्स अब लैपटॉप उठाकर दुनिया घूम रहे हैं और एक बेहतर, ज्यादा बैलेंस लाइफ जी रहे हैं।