Get App

सिर्फ एक लाख रुपये में यूरोप के इस देश में बिताए 1 महीना, काम के साथ घूमने का मिलेगा मजा

क्या आप भी एक लाख रुपये खर्च करके पूरा एक महीना यूरोप के किसी देश में रहना चाहेंगे? यहां आप ऑफिस का काम करने के साथ यूरोप की गलियों में घूमने का मजा ले सकते हैं। रिमोट वर्क यानी दफ्तर से बाहर काम करने का चलन अब नया नहीं रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:43 PM
सिर्फ एक लाख रुपये में यूरोप के इस देश में बिताए 1 महीना, काम के साथ घूमने का मिलेगा मजा
भारतीय प्रोफेशनल्स अब लैपटॉप उठाकर दुनिया घूम रहे हैं और एक बेहतर, ज्यादा बैलेंस लाइफ जी रहे हैं।

क्या आप भी एक लाख रुपये खर्च करके पूरा एक महीना यूरोप के किसी देश में रहना चाहेंगे? यहां आप ऑफिस का काम करने के साथ यूरोप की गलियों में घूमने का मजा ले सकते हैं। रिमोट वर्क यानी दफ्तर से बाहर काम करने का चलन अब नया नहीं रहा। ज्यादतर प्रोफेशनल पहाडों और समुद्र के किनारे किराये पर घर लेकर वहां अपना काम करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस के काम के साथ घूमना भी हो जाता है। इसे कहते हैं वर्केशन – यानी ऐसा लाइफस्टाइल, जिसमें आप नए शहरों और देशों में रहकर भी अपना काम जारी रख सकते हैं। भारतीय प्रोफेशनल्स अब लैपटॉप उठाकर दुनिया घूम रहे हैं और एक बेहतर, ज्यादा बैलेंस लाइफ जी रहे हैं।

दूसरे देश में कम खर्च में बेहतर जिंदगी

अब यह सिर्फ छुट्टियों के दौरान लैपटॉप खोलने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लोग इसे लंबे समय के लिए अपना रहे हैं। इससे न सिर्फ रोजमर्रा की बोरियत दूर होती है, बल्कि कई बार रहने-खाने का खर्च भी कम आता है। ट्रैवल कंपनी Stic के एमडी सुभाष गोयल ने कहा कि वर्केशन अपनाने की एक बड़ी वजह यह भी है कि कई विदेशी जगहों पर जिंदगी भारतीय मेट्रो शहरों से कहीं ज्यादा सस्ती पड़ती है। कुछ देश मुंबई या दिल्ली से भी सस्ते हैं और वहां रहने का लेवल भी अच्छा है। इस गिनती में थाईलैंड का पटया, दुबई, पुर्तगाल, मॉरीशियस, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं जहां भारतीय जा रहे हैं।

अब इंडियन प्रोफेशनल्स को महंगे किराए और ट्रैफिक में फंसने की बजाय ऐसी जगहें ज्यादा पसंद आ रही हैं, जहां आराम से और सस्ते में काम कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें