Get App

थिमैटिक फंडों का रिपोर्ट कार्ड बेहद खराब, 95% थिमैटिक फंडों का रिटर्न Nifty 50 से भी कम

78 थिमैटिक फंडों में से सबसे कमजोर प्रदर्शन Samco Special Opportunities Fund-Reg(G) का रहा है। इसने Nifty 500 TRI बेंचमार्क के 5 फीसदी रिटर्न के मुकाबले 17 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। दूसरे नबंर पर Quant PSU Fund-Regular (G) है, जिसने निफ्टी पीएसई-टीआरआई इंडेक्स के -4.68 फीसदी रिटर्न के मुकाबले करीब -10.02 फीसदी रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:21 PM
थिमैटिक फंडों का रिपोर्ट कार्ड बेहद खराब, 95% थिमैटिक फंडों का रिटर्न Nifty 50 से भी कम
मई में थिमैटिक फंडों ने 2,052 करोड़ रुपये जुटाए। इससे संकेत मिलता है कि कमजोर प्रदर्शन के बावजूद इन फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।

थिमैटिक फंडों के प्रदर्शन और इनवेस्टर्स की उम्मीद के बीच बड़ा फर्क दिख रहा है। कुल 78 थिमैटिक फंडों में से 74 का प्रदर्शन निफ्टी 50 से कमजोर रहा है। ये फंड बीते एक साल के रिटर्न के मामले में बीएसई 200 से भी पिछड़ गए हैं। करीब 47 फीसदी फंड तो अपने बेंचमार्क जितना भी रिटर्न नहीं दे सके हैं। लेकिन, कमजोर प्रदर्शन के बावजूद इन फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।

कई फंडों ने डुबोया निवेशकों का पैसा

78 थिमैटिक फंडों में से सबसे कमजोर प्रदर्शन Samco Special Opportunities Fund-Reg(G) का रहा है। इसने Nifty 500 TRI बेंचमार्क के 5 फीसदी रिटर्न के मुकाबले 17 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। दूसरे नबंर पर Quant PSU Fund-Regular (G) है, जिसने निफ्टी पीएसई-टीआरआई इंडेक्स के -4.68 फीसदी रिटर्न के मुकाबले करीब -10.02 फीसदी रिटर्न दिया है। ये सिर्फ कुछ उदाहरण हैं। कई थिमैटिक फंडों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

रेगुलेटर भी खराब प्रदर्शन से चिंतित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें