थिमैटिक फंडों के प्रदर्शन और इनवेस्टर्स की उम्मीद के बीच बड़ा फर्क दिख रहा है। कुल 78 थिमैटिक फंडों में से 74 का प्रदर्शन निफ्टी 50 से कमजोर रहा है। ये फंड बीते एक साल के रिटर्न के मामले में बीएसई 200 से भी पिछड़ गए हैं। करीब 47 फीसदी फंड तो अपने बेंचमार्क जितना भी रिटर्न नहीं दे सके हैं। लेकिन, कमजोर प्रदर्शन के बावजूद इन फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।
