Get App

टॉप-अप होम लोन, Gold Loan और पर्सनल लोन, इनमें से कौन सा लोन लेने में है ज्यादा फायदा?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज मार्केट में लोन के कई विकल्प उपलब्ध हैं। हर विकल्प के अपने फायदे और नुकसान हैं। ज्यादातर लोग पर्सनल लोन के विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। पर्सनल लोन लेना आसान है। इसमें पैसा तुरंत बैंक अकाउंट में आ जाता है। लेकिन, इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:55 PM
टॉप-अप होम लोन, Gold Loan और पर्सनल लोन, इनमें से कौन सा लोन लेने में है ज्यादा फायदा?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटे अमाउंट के लोन के लिए गोल्ड को बैंक के पास गिरवी रखने से बचना चाहिए।

कई बार अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। आम तौर पर हम किसी दोस्त या रिश्तेदार से उधार नहीं मांगना चाहते। फिर हमारे पास पर्सनल लोन, टॉप-अप होम लोन और गोल्ड लोन का विकल्प बचता है। इनमें से हर लोन के अपने फायदे और नुकसान हैं। किसी व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन लेना फायदेमंद हो सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति के लिए गोल्ड लोन सही हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टॉप-अप होम लोन

टॉप-अप होम लोन (Top-Up Home Loan) में व्यक्ति पहले से चल रहे अपने हम लोन पर नया लोन लेते है। दूसरे लोन के मुकाबले इसका इंटरेस्ट रेट कम होता है। बैंक लोन के रीपेमेंट के लिए भी पर्याप्त समय देते हैं। इस फंड का इस्तेमाल घर के रेनोवेशन, एजुकेशन या किसी मेडिकल इमर्जेंसी के लिए किया जा सकता है। टॉप-अप होम लोन सिर्फ उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिनका पहले से होम लोन चल रहा है। अगर किसी व्यक्ति ने बैंक से होम लोन नहीं लिया है तो वह टॉप-अप होम लोन नहीं ले सकता।

गोल्ड लोन

गोल्ड लोन सबसे आसानी से मिलने वाला लोन है। बैंक या एनबीएफसी गोल्ड लोन ऑफर करते हैं। आम तौर पर गोल्ड की वैल्यू का 75 फीसदी तक लोन के रूप में दिया जाता है। अगर व्यक्ति लोन का पैसा चुकाने में नाकाम रहता है तो बैंक सोना जब्त कर लेता है। चूंकि, बैंक या एनबीएफसी अपने पास जमा ग्राहक के गोल्ड पर लोन देते हैं, जिससे उनका पैसा डूबने का खतरा नहीं के बराबर होता है। यह एक तरह से सेक्योर्ड लोन है। इस वजह से बैंक और एनबीएफसी गोल्ड लोन देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें