बाजार ने कल लगातार चार दिनों की गिरावट से मुक्ति पाई और फेडरल रिजर्व के मीटिंग के बाद आईटी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के सपोर्ट से हल्की बढ़त के साथ बंदी हासिल की। कल के कारोबार में BSE Sensex 113 अंक बढ़कर 57,901 वहीं, Nifty 27 अंक बढ़कर 17,248 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर क्लोजिंग स्तर से नीचे बंद होते हुए एक बियरिश कैंडल बनाया।
