NIfty Trading Plan : 25 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार हुआ और यह निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कुल मिलाकर, बाजार की रुझान अभी निगेटिव बना हुआ है,इसलिए "रैली पर बिक्री" की रणनीति जारी रहेगी। हालांकि,मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि RSI के ओवरसोल्ड स्तर पर होने और डाउनट्रेंड में इनवर्टेड हैमर पैटर्न के गठन को देखते हुए आगामी सत्रों में बाजार में तेजी की वापसी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जब तक निफ्टी 22,500 के लेवल के ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें 22,600-22,700 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, अगर यह 22,500 से नीचे गिरता है,तो 22,400-22,350 पर तत्काल सपोर्ट की उम्मीद है। बैंक निफ्टी को 48,850 (मंगलवार के हाई के पास) और फिर 49,000 की ओर बढ़ने के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 48,500 पर बने रहने की जरूरत है। नीचे की तरफ इसके लिए 48,300 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।