Asset Management Companies (AMC) की तरफ से चलाए जा रहे तथाकथित 'ट्रेनिंग प्रोग्राम' में मनीकंट्रोल के पहुंचने के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देखने को मिली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अपने सदस्यों (AMC) को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्हें इस तरह का कोर्स नहीं ऑफर करने के कहा गया है। AMC अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ये कोर्स ऑफर कर रही थीं। एंफी इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये हो गया है।