Get App

SIP टारगेट पूरा करने वाले डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम SEBI के नियमों का उल्लंघन, AMFI ने बंद करने को कहा

मनीकंट्रोल ने ऐसे कुछ ट्रेनिंग प्रोग्राम को विजिट किया। उसके बाद उसने इसके बारे में सवाल पूछ। फिर AMFI ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ऐसे प्रोग्राम के आयोजन पर रोक लगाने को कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 4:52 PM
SIP टारगेट पूरा करने वाले डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम SEBI के नियमों का उल्लंघन, AMFI ने बंद करने को कहा
मनीकंट्रोल के पास इनसेंटिव आधारित ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम की कॉपीज हैं। फंड हाउसेज ने उन्हें डिस्ट्रिब्यूटर्स के बीच सर्कुलेट किए थे।

Asset Management Companies (AMC) की तरफ से चलाए जा रहे तथाकथित 'ट्रेनिंग प्रोग्राम' में मनीकंट्रोल के पहुंचने के तुरंत बाद प्रतिक्रिया देखने को मिली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अपने सदस्यों (AMC) को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्हें इस तरह का कोर्स नहीं ऑफर करने के कहा गया है। AMC अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए ये कोर्स ऑफर कर रही थीं। एंफी इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 40 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

कहां चल रहा था प्रोग्राम?

एएमसी का यह ट्रेनिंग प्रोगाम अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स जैसी जगहों पर चल रहा था। यह उन डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए था, जो SIP का खास टारगेट हासिल करते हैं। दरअसल, एएमसी को ऐसी जगहों पर हॉलीडेज के रूप में अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स को रिवॉर्ड देने की मनाही है। पहले एएमसी अपने डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इस तरह का आयोजन करती थी। लेकिन, SEBI के रोक लगा देने के बाद यह प्रैक्टिस बंद हो गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें