Get App

Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स

Travel Tips: अगर आपको भी घूमने का जुनून है, तो महंगी फ्लाइट टिकट देखकर मूड खराब होना लाजमी है। लेकिन सोचिए, अगर आप वही टिकट आधे दाम में बुक कर लें, तो कैसा लगेगा? मजा आ जाएगा, हैं न? घूमने का असली मजा तब है जब एयर टिकट पर पैसे बचें और उन पैसों से नए शहर में वहां को लोकल फूड ट्राई किया जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 11:07 AM
Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स
Travel Tips: अगर आपको भी घूमने का जुनून है, तो महंगी फ्लाइट टिकट देखकर मूड खराब होना लाजमी है।

Travel Tips: अगर आपको भी घूमने का जुनून है, तो महंगी फ्लाइट टिकट देखकर मूड खराब होना लाजमी है। लेकिन सोचिए, अगर आप वही टिकट आधे दाम में बुक कर लें, तो कैसा लगेगा? मजा आ जाएगा, हैं न? घूमने का असली मजा तब है जब एयर टिकट पर पैसे बचें और उन पैसों से नए शहर में वहां को लोकल फूड ट्राई किया जा सके या कोई एडवेंचर किया जाए। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें आप फ्लाइट बुकिंग में काफी पैसा बचा सकते हैं।

1. महंगी वेबसाइट्स से बचो, स्मार्ट बुकिंग करो

ज्यादातर लोग फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए MakeMyTrip, Yatra या ClearTrip जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये हमेशा सबसे सस्ते ऑप्शन नहीं दिखातीं। ITA Matrix जैसी वेबसाइट पर ट्राय करें। यहां से आप फ्लाइट बुकिंग का गूगल समझकर सस्ता टिकट बुक कर सकते हैं।

2. फ्लाइट बुकिंग का सही दिन चुनो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें