Travel Tips: अगर आपको भी घूमने का जुनून है, तो महंगी फ्लाइट टिकट देखकर मूड खराब होना लाजमी है। लेकिन सोचिए, अगर आप वही टिकट आधे दाम में बुक कर लें, तो कैसा लगेगा? मजा आ जाएगा, हैं न? घूमने का असली मजा तब है जब एयर टिकट पर पैसे बचें और उन पैसों से नए शहर में वहां को लोकल फूड ट्राई किया जा सके या कोई एडवेंचर किया जाए। इसलिए आज आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें आप फ्लाइट बुकिंग में काफी पैसा बचा सकते हैं।