अगर आप यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) में सेटल होना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। यूएई ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम पेश किया है। भारत में रहने वाले लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में सिर्फ आपको एक फीस चुकानी होगी। फिर आपको यूएई की लाइफटाइम रेजिडेंसी मिल जाएगी। यह खबर दुबई जैसे शहरों में सेटल होने का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब तक भारतीय लोगों के लिए यूएई में सेटल होने के लिए रिन्यूएबल रेजीडेंसी वीजा का रास्ता था। लेकिन, इसकी फीस बहुत ज्यादा है। गोल्ड वीजा प्रोग्राम की फीस सिर्फ 23.30 लाख रुपये है।