Get App

UIDAI ने बंद किये 1.17 करोड़ आधार, हो रहा था गलत इस्तेमाल, अपना Aadhar करें चेक

Aadhar Number: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1.17 करोड़ से ज्यादा आधार को बंद कर दिया है। दरअसल, आधार के गलत इस्तेमाल के कारण UIDAI ने यह कदम उठाया है। जानिये डिटेल्स

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:15 PM
UIDAI ने बंद किये 1.17 करोड़ आधार, हो रहा था गलत इस्तेमाल, अपना Aadhar करें चेक
Aadhar Number: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1.17 करोड़ से ज्यादा आधार को बंद कर दिया है।

Aadhar Number: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1.17 करोड़ से ज्यादा आधार को बंद कर दिया है। दरअसल, आधार के गलत इस्तेमाल के कारण UIDAI ने यह कदम उठाया है। यूआईडीएआई ने मृतक व्यक्तियों के आईडी प्रूफ के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उनके आधार को डिएक्टिवेट करना शुरू कर दिया है। अब तक 1.17 करोड़ से ज्यादा 12 अंकों वाल आधार संख्या इनएक्टिव किये गए हैं।

माय आधार पोर्टल पर नई सर्विस

अब अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए UIDAI ने एक बड़ा कदम उठाया है। UIDAI अब मृत लोगों के आधार नंबर डिएक्टिवेट कर दिये हैं। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि अब तक 1.17 करोड़ से ज़्यादा आधार नंबर बंद किए जा चुके हैं। ये सभी उन लोगों के हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। अब UIDAI ने ‘माय आधार पोर्टल’ पर एक नई सुविधा शुरू की है। इसमें परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना देने की सुविधा। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के किसी मृत सदस्य की जानकारी दे सकता है।

कैसे होती है पहचान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें