Get App

Aadhaar Card के जरिए स्कैम की चिंता खत्म, बस कर लें UIDAI द्वारा बताए गए ये काम

Aadhaar Card: आधार कार्ड एक जरूरी डाक्युमेंट होता है, जिसका इस्तेमाल हर छोटे-बड़े काम में होता है। इसकी सुरक्षा को लेकर यूआईडीएआई समय-समय पर नए अपडेट जारी करता रहता है। हाल ही में UIDAI ने इसकी सुरक्षा के लिए इन 5 जरूरी सुरक्षा को अपनाने की सलाह दी है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 5:06 PM
Aadhaar Card के जरिए स्कैम की चिंता खत्म, बस कर लें UIDAI द्वारा बताए गए ये काम
आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रखने और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है

आधार कार्ड हर भारतीय के लिए एक जरुरी डाक्युमेंट होता है। आधार कार्ड का इस्तेमाल छोटे कामों से लेकर बड़े कामों तक हर जगह किया जाता है। इसकी सुरक्षा के लिए यूआईडीएआई आए दिन कोई ना कोई अपडेट शेयर करता रहता है। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया और अपडेटेड आधार ऐप पेश किया है। इसमें यूआईडीएआई ने कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे बार-बार फिजिकल डॉक्यूमेंट के साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस नए ऐप के लॉन्च के बाद UIDAI ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए डेटा सुरक्षा को लेकर एक अहम सलाह भी जारी की है। आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रखने और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए UIDAI ने यूजर्स को कुछ जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है।

आधार कार्ड जरुरी डाक्युमेंट

आपका आधार कार्ड कई जरूरी सेवाओं तक पहुंच का मुख्य जरिया होता है। अगर यह जानकारी गलत हाथों में चली जाए, तो आपके बायोमेट्रिक और व्यक्तिगत डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी, पैसों से जुड़े घोटाले और पहचान की चोरी जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए आधार से जुड़ी जानकारी को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं इनके बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें