UIDAI ने निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Aadhaar Data Vault (ADV) नामक एक नया डिजिटल स्टोरेज सिस्टम लॉन्च किया है, जहां अब सभी Aadhaar नंबर और eKYC से जुड़ी जानकारी संचित की जाएगी। यह vault अत्याधुनिक एन्क्रिप्शन तकनीक की मदद से डेटा को सुरक्षित रखेगा और डेटा चोरी या गलत इस्तेमाल को रोकने में मदद करेगा।
