Get App

UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar Data Vault ऐप, सुरक्षा में मिलेगी नई व्यवस्था

UIDAI ने Aadhaar Data Vault (ADV) नामक एक सुरक्षित डिजिटल स्टोरेज सिस्टम जारी किया है, जिसमें Aadhaar नंबर और इससे जुड़ी संवेदनशील जानकारी को एन्क्रिप्टेड रूप में संग्रहित किया जाता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:11 PM
UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar Data Vault ऐप, सुरक्षा में मिलेगी नई व्यवस्था

UIDAI ने निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Aadhaar Data Vault (ADV) नामक एक नया डिजिटल स्टोरेज सिस्टम लॉन्च किया है, जहां अब सभी Aadhaar नंबर और eKYC से जुड़ी जानकारी संचित की जाएगी। यह vault अत्याधुनिक एन्क्रिप्शन तकनीक की मदद से डेटा को सुरक्षित रखेगा और डेटा चोरी या गलत इस्तेमाल को रोकने में मदद करेगा।

ADV के जरिए संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा

इस नए सिस्टम में Aadhaar संख्या को टोकनाइजेशन के जरिए एन्क्रिप्टेड फॉर्म में रखा जाएगा, ताकि असल Aadhaar नंबर कहीं फैले नहीं। केवल अधिकृत संस्थानों को ही सीमित रूप से इस जानकारी तक पहुंच मिलेगी। साथ ही, ऑडिट ट्रेल्स और रियल-टाइम मॉनिटरिंग की मदद से सुरक्षा और गोपनीयता को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा।

कौन-कौन संस्थान बनाएंगे इस प्रणाली का इस्तेमाल

जो भी बैंक, फिनटेक या सरकारी एजेंसियां Aadhaar के जरिए ग्राहक या नागरिकों की पहचान करती हैं, उन्हें इस vault का पालन करना जरूरी होगा। इसका उद्देश्य पर्सनल डेटा को फैलने से रोकना और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें