Aadhaar कार्ड होल्डर्स के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रहा है, जिसे फिलहाल E-Aadhaar के नाम से जाना जा रहा है। इस एप के जरिए यूजर्स अपने आधार कार्ड की कई जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट कर सकेंगे। इससे लोगों को आधार अपडेट के लिए केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाएगी।
