सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष) अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम नागरिकों की तुलना में अधिक रिटर्न कमा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), RBL बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख भारतीय बैंक इस आयु वर्ग के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं। आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के निवेशकों को एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 0.25% से 0.75% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 60 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन की तुलना में भी अधिक रिटर्न प्रदान किया जाता है। SBI, PNB सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है और साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं।