Get App

FD करने पर इन नागरिकों को मिलेगा फायदा, इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें

भारत के प्रमुख बैंकों में से एक स्टेट बैक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए कई नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। सुपर सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किए जा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 2:27 PM
FD करने पर इन नागरिकों को मिलेगा फायदा, इन बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें
SBI, PNB सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है और साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं

सुपर सीनियर सिटीजन  (80 वर्ष) अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम नागरिकों की तुलना में अधिक रिटर्न कमा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), RBL बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख भारतीय बैंक इस आयु वर्ग के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं। आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के निवेशकों को एफडी पर सामान्य ग्राहकों से 0.25% से 0.75% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 60 वर्ष से ऊपर के सीनियर सिटीजन की तुलना में भी अधिक रिटर्न प्रदान किया जाता है। SBI, PNB सहित कई बड़े बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव किया है और साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की हैं।

इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 194P के अनुसार, 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के निवासी व्यक्तियों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है। यदि आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं और एफडी पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो आप SBI, PNB, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक द्वारा दी जा रही एफडी योजनाओं और ब्याज दरों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

एसबीआई ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना 'एसबीआई पैट्रंस' शुरू की है। इसका मकसद सुपर सीनियर सिटीजन्स को अभी मौजूदा दरों से ज्यादा ब्याज ऑफर करना है। 'एसबीआई पैट्रंस' योजना मौजूदा और नए दोनों फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू कार्ड दरों से 10 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) अधिक ब्याज दर का लाभ मिलेगा। एसबीआई 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम तथा 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए सुपर सीनियर सिटीजन एफडी पर 7.60% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें