Vaishno Devi: क्या आप भी कटरा से सीधे माता के भवन पर उतरना चाहेंगे? आप भी गर्मियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। कम समय में स्पेशल दर्शन के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 18 जून से जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में माता वैष्णोदेवी के भवन गुफा मंदिर तक सीधे जम्मू से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDB) के अनुसार यह कदम तीर्थयात्रा को आरामदायक बनाने और दुनिया भर से गुफा मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर सर्विस प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयासों के हिस्से के रूप में उठाया गया है।