Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित चित्रांश ज्वेलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करने के लिए एक अनोखा ऑफर निकाला। सुनार ने कहा कि जो लोग उसके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट करेंगे। उन्हें सोने की एक कील मुफ्त में दी जाएगी। दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी शॉप पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों की भीड़ भारी लग गई। सैकड़ों महिलाएं सुनार की दुकान पर पहुंच गईं और अपने फोन से रील बनाकर शेयर करके सोशल मीडिया अकाउंट दिखाने लगीं।