Get App

वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली में है 130 करोड़ रुपये का घर! जिस घर से की शुरुआत, उसे बनाया खास

Virendra Sehwag Home: वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट की परिभाषा को बदलने के लिए भी याद किया जाता है। जब बाकी बल्लेबाज तकनीक और संयम पर भरोसा करते थे, तब सहवाग ने अपने आत्मविश्वास और सहज अंदाज से दुनिया की सबसे घातक गेंदबाजी को भी ध्वस्त कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 1:43 PM
वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली में है 130 करोड़ रुपये का घर! जिस घर से की शुरुआत, उसे बनाया खास
वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली के हौज खास में स्थित उनका भव्य घर कृष्ण निवास करीब 130.86 करोड़ रुपये का है।

Virendra Sehwag Home: वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट की परिभाषा को बदलने के लिए भी याद किया जाता है। जब बाकी बल्लेबाज तकनीक और संयम पर भरोसा करते थे, तब सहवाग ने अपने आत्मविश्वास और सहज अंदाज से दुनिया की सबसे घातक गेंदबाजी को भी ध्वस्त कर दिया। अब क्रिकेट से संन्यास के बाद भी सहवाग की चमक कम नहीं हुई। आज वह एक सफल बिजनेसमैन, सोशल मीडिया स्टार और समाजसेवी हैं।

दिल्ली में है 130 करोड़ का घर

वीरेंद्र सहवाग का दिल्ली के हौज खास में स्थित उनका भव्य घर कृष्ण निवास करीब 130.86 करोड़ रुपये का है। यह बंगला शोर-शराबे से दूर, हरियाली से घिरा हुआ है और इसका नाम भगवान कृष्ण से प्रेरित है। घर की बनावट में दिखावे की बजाय सादगी और सुंदरता को तरजीह दी गई है। टीकवुड की दीवारें, सूती परदे और रोशनी से भरे खुले कमरे इसकी पहचान हैं।

घर की खासियत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें