Vivad Se Vishwas 2.0: यदि आपने अब तक पेंडिंग इनकम टैक्स मामलों का समाधान नहीं निकाला है, तो आज आखिरी दिन है। आज 30 अप्रैल 2025 इस मौके का फायदा उठाने का अंतिम मौका है। विवाद से विश्वास योजना 2.0 (Vivad Se Vishwas Scheme 2.0) के तहत घोषणा पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पहले ही तय कर दी थी। इस योजना के जरिए टैक्सपेयर्स को अपने लटके हुए इनकम टैक्स विवादों को सुलझाने का मौका मिल रहा है।