Get App

Vivad Se Vishwas 2.0: पेंडिंग इनकम टैक्स मामला निपटाने का आज आखिरी दिन, उठाएं मौके का फायदा

Vivad Se Vishwas 2.0: यदि आपने अब तक पेंडिंग इनकम टैक्स मामलों का समाधान नहीं निकाला है, तो आज आखिरी दिन है। आज 30 अप्रैल 2025 इस मौके का फायदा उठाने का अंतिम मौका है। विवाद से विश्वास योजना 2.0 (Vivad Se Vishwas Scheme 2.0) के तहत घोषणा पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पहले ही तय कर दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 2:37 PM
Vivad Se Vishwas 2.0: पेंडिंग इनकम टैक्स मामला निपटाने का आज आखिरी दिन, उठाएं मौके का फायदा
Vivad Se Vishwas 2.0: यदि आपने अब तक पेंडिंग इनकम टैक्स मामलों का समाधान नहीं निकाला है, तो आज आखिरी दिन है।

Vivad Se Vishwas 2.0: यदि आपने अब तक पेंडिंग इनकम टैक्स मामलों का समाधान नहीं निकाला है, तो आज आखिरी दिन है। आज 30 अप्रैल 2025 इस मौके का फायदा उठाने का अंतिम मौका है। विवाद से विश्वास योजना 2.0 (Vivad Se Vishwas Scheme 2.0) के तहत घोषणा पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पहले ही तय कर दी थी। इस योजना के जरिए टैक्सपेयर्स को अपने लटके हुए इनकम टैक्स विवादों को सुलझाने का मौका मिल रहा है।

क्या है विवाद से विश्वास योजना 2.0?

यह योजना उन टैक्सपेयर्स के लिए लाई गई है जिनके प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) से जुड़े विवाद किसी न्यायिक मंच पर पेंडिंग हैं। इसके तहत टैक्सपेयर्स यदि तय सीमा में विवादित टैक्स अमाउंट का पेमेंट करते हैं, तो इनकम टैक्स विभाग उनसे जुड़ा ब्याज, जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई को समाप्त कर देता है। इसके बाद मामला पूर्ण रूप से बंद माना जाता है।

कब से लागू हुई योजना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें