Vodafone Idea 5G: वोडाफोन आइडिया(Vi) ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। टेलिकॉम कंपनी ने 14 मई को कहा कि वह 15 मई से दिल्ली-एनसीआर में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू कर रही है, जो उसके देशव्यापी 5G रोलआउट में एक प्रमुख मील का पत्थर है। बता दें कि मुंबई, चंडीगढ़ और पटना में पहले से ही ये सुविधा लॉन्च हो चुकी है। NCR में इसके रोलआउट के साथ Vi का 5G फुटप्रिन्ट बढ़ जाएगा। कंपनी इस साल अगस्त तक सभी 17 प्राथमिकता वाले सर्किलों में 5G रोलआउट करने के लिए तैयार है, जहां इसने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है।