अगर आपका CIBIL स्कोर 700 या उससे ज्यादा है, तो आपके लिए लोन और क्रेडिट कार्ड पाना कहीं आसान हो जाता है। अच्छा स्कोर न सिर्फ ब्याज दर कम करता है बल्कि आपकी वित्तीय साख भी मजबूत करता है। बैंक और NBFC आपको भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं और बेहतर डील्स देने के लिए तैयार रहते हैं। लंबे समय में यही स्कोर आपकी बचत और अवसर दोनों बढ़ा देता है। आइए जानते हैं अच्छे क्रेडिट स्कोर से होने वाले 5 फायदे।
