स्टॉक मार्केट में वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) को मापने वाला इंडेक्स पिछले लगातार 5 कारोबारी सत्रों से गिरावट के मोड में है। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत के चलते भारतीय इक्विटी बाजारों में अच्छी तेजी आई है। इसके साथ ही चीन में कोविड के मामलों में गिरावट आने के कारण भी बाजार ने राहत की सांस ली है। यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बहुत ज्यादा आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी न करने के अनुमान के चलते भी सेंटीमेंट में सुधार आया है।