Warren Buffett Gold: बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के वॉरेन बफे (Warren Buffett) दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में शामिल हैं। उनकी स्टॉक चुनने की काबिलियत के बड़े-बड़े निवेशक कायल हैं। बहुत से इन्वेस्टर ने सिर्फ बफे की स्ट्रैटजी को नकल करके भारी दौलत कमाई है। बफे की नेटवर्थ करीब 12 लाख करोड़ रुपये (140 अरब डॉलर) है। लेकिन, ताज्जुब की बात है कि उनके पोर्टफोलियो में एक भी ग्राम सोना नहीं है।