Get App

Warren Buffett Gold: वॉरेन बफे ने गोल्ड में कभी नहीं किया निवेश, आखिर किस वजह से बनाई दूरी?

Warren Buffett Gold investment: वॉरेन बफे की नेटवर्थ 140 अरब डॉलर है, लेकिन उन्होंने कभी गोल्ड में कभी निवेश नहीं किया। भूराजनीतिक या आर्थिक संकट के वक्त जब दुनिया गोल्ड की तरफ भागती है, तब भी नहीं। जानिए बफे ने गोल्ड में कभी निवेश क्यों नहीं किया और रिटेल इन्वेस्टर्स उनसे क्या सबक ले सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:18 PM
Warren Buffett Gold: वॉरेन बफे ने गोल्ड में कभी नहीं किया निवेश, आखिर किस वजह से बनाई दूरी?
Warren Buffett gold investment: वॉरेन बफे ऐसे एसेट्स में निवेश करते हैं, जो लंबी अवधि में आय और मूल्य दोनों पैदा करें।

Warren Buffett Gold: बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के वॉरेन बफे (Warren Buffett) दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में शामिल हैं। उनकी स्टॉक चुनने की काबिलियत के बड़े-बड़े निवेशक कायल हैं। बहुत से इन्वेस्टर ने सिर्फ बफे की स्ट्रैटजी को नकल करके भारी दौलत कमाई है। बफे की नेटवर्थ करीब 12 लाख करोड़ रुपये (140 अरब डॉलर) है। लेकिन, ताज्जुब की बात है कि उनके पोर्टफोलियो में एक भी ग्राम सोना नहीं है।

सोने में निवेश क्यों नहीं करते बफे?

बफेट के निवेश का मंत्र काफी स्पष्ट है। वह ऐसे एसेट्स में निवेश करते हैं, जो लंबी अवधि में आय और मूल्य दोनों पैदा करें। 2011 में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'सोना न तो ज्यादा उपयोगी है और न ही कुछ पैदा करता है।' उनका मानना है कि सोने का औद्योगिक और आभूषणों में कुछ उपयोग है, लेकिन कुल मिलाकर यह एक नॉन-प्रोडक्टिव एसेट है।

खेती की जमीन और सोने में निवेश को लेकर चलने वाली क्लासिक बहस में बफे ने कहा था कि खेती की जमीन और बिजनेस जैसे प्रोडक्टिव एसेट लंबे समय में सोने जैसे बेकार एसेट से कहीं बेहतर निवेश होते हैं। उनका गोल्ड में इकलौता इनडायरेक्ट इन्वेस्टमेंट बैरिक गोल्ड नाम की गोल्ड माइनिंग कंपनी में था। लेकिन, इसे भी उन्होंने छह महीने के भीतर बेच दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें