Top 4 Intraday Stocks: तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 23900 के नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। HDFC BANK, AXIS BANK ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। दूसरी तरफ INDIA VIX 6% से ज्यादा उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने सीमेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने टाटा पावर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए बीईएल पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने इंडियन बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
