Get App

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

Siemens के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 7700 के स्ट्राइक वाली कॉल 100 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 135-170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 10:54 AM
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव
Indian Bank पर Angel One के अमर देव सिंह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 549 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: तेज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 23900 के नीचे फिसल गया। बैंक निफ्टी में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। HDFC BANK, AXIS BANK ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया। दूसरी तरफ INDIA VIX 6% से ज्यादा उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने सीमेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने टाटा पावर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए बीईएल पर दांव लगाया। जबकि अमर देव सिंह ने इंडियन बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Siemens

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Siemens के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें दिसंबर की एक्सपायरी वाली 7700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 100 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 135-170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Power

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Tata Power में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Power में 415 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 430-435 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 405 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें