Wedding Season In India: दिल्ली सहित पूरे देश में ट्रेडर्स कम्यूनिटी 15 जनवरी से लेकर 15 जुलाई तक चलने वाले वेडिंग सीजन के लिए काफी तैयारी कर रही है। ट्रडर्स कम्यूनिटी के एक अनुमान के अनुसार इन छह महीनों में देश में करीब 42 लाख विवाह होंगे। शादियों से जुड़ी खरीदारी और सर्विस के माध्यम से लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। यह कैलकुलेशन कन्फेडरेश ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने लगाया है। ये सर्वे देश सभी राज्यों में ट्रेडर्स कम्यूनिटी से बातचीत के आधार पर बनाया गया है।
