कई बार नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट से पहले PF (Provident Fund) का पैसा निकाल लेते हैं। ऐसे में एक सवाल मन में जरूर आता है कि अब एंप्लॉयजी पेंशन स्कीम (EPS) का भी पैसा मिलेगा या नहीं। बहुत से लोग ये सोचते हैं कि अगर PF निकाल लिया, तो EPS भी खत्म हो गया। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं।