Get App

PF का पैसा निकालने के बाद EPS का क्या होगा? क्या बना रहेगा पेंशन का हक?

क्या PF निकालने के बाद EPS से पेंशन मिलती है? इस सवाल को लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूज रहते हैं। जानिए PF निकालने से रिटायरमेंट के बाद EPS का लाभ मिलता है या नहीं? साथ ही, इस मामले में नौकरी अवधि क्यों मायने रखती है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 6:07 PM
PF का पैसा निकालने के बाद EPS का क्या होगा? क्या बना रहेगा पेंशन का हक?
अगर नौकरी 10 साल से कम की है, तो आप EPS का पैसा एकमुश्त निकाल सकते हैं।

कई बार नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट से पहले PF (Provident Fund) का पैसा निकाल लेते हैं। ऐसे में एक सवाल मन में जरूर आता है कि अब एंप्लॉयजी पेंशन स्कीम (EPS) का भी पैसा मिलेगा या नहीं। बहुत से लोग ये सोचते हैं कि अगर PF निकाल लिया, तो EPS भी खत्म हो गया। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं।

आइए जानते हैं कि PF निकालने के बाद EPS (Employees' Pension Scheme) का क्या होता है। रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ मिलता है या नहीं?

PF और EPS में फर्क क्या है?

जब भी आपकी सैलरी से PF कटता है, तो उसका एक हिस्सा आपकी सेविंग (EPF) में जाता है और दूसरा हिस्सा पेंशन स्कीम (EPS) में। EPF में ब्याज भी मिलता है, लेकिन EPS में नहीं। EPF आपकी सेविंग होती है, जिसे आप कुछ खास नियमों के तहत कभी भी निकाल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें