Get App

FASTag Annual Pass: कितना रहेगा चार्ज, कितनी होगी बचत, कैसे गिनी जाएंगी 200 ट्रिप? जानें हर सवाल का जवाब

FASTag Annual Pass: सरकार ने निजी गाड़ियों के लिए FASTag सालाना पास ला रही है। इसे 15 अगस्त 2025 से लॉन्च किया जाएगा। जानिए इस पास की कीमत कितनी होगी, इसे एक्टिवेट कैसे किया जाएगा और यह पास कितनी बचत करा सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 6:46 PM
FASTag Annual Pass: कितना रहेगा चार्ज, कितनी होगी बचत, कैसे गिनी जाएंगी 200 ट्रिप? जानें हर सवाल का जवाब
FASTag का सालाना पास एक साल या 200 टोल ट्रिप तक (जो पहले पूरा हो) वैध रहेगा।

FASTag Annual Pass: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निजी गाड़ियों के लिए FASTag का सालाना पास लॉन्च करने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून को बताया कि यह स्कीम 15 अगस्त 2025 से लागू होगी। यह सुविधा कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए होगी।

आइए जानते हैं कि FASTag का सालाना पास कितने रुपये का आएगा, इसमें क्या-क्या फायदे मिलेंगे। साथ ही, इसकी मदद टोल टैक्स में कितनी बचत होगी।

FASTag सुविधा क्या है?

FASTag एक स्टिकर है, जिसे आप अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर लगा सकते हैं। इससे टोल बूथ पार करते वक्त लिंक किए गए प्रीपेड खाते से ऑटोमैटिक टोल पेमेंट हो जाएगा। FASTag पेमेंट के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का इस्तेमाल करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें