साल के अंत या निवेश की प्लानिंग के वक्त अकसर एक सवाल हर निवेशक के मन में उठता है कि आखिर टैक्स बचाने और लंबे समय के लिए अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बेहतर विकल्प क्या है, ELSS या PPF? दोनों ही योजनाएं धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट देती हैं, लेकिन इनके बीच कई खास अंतर हैं जो आपकी निवेश रणनीति तय कर सकते हैं।
