Get App

ELSS vs PPF: ELSS और PPF में क्या फर्क है? जानिए आपके लिए कौन सा निवेश बेहतर

ELSS vs PPF: ELSS और PPF दोनों टैक्स बचाने के लोकप्रिय निवेश विकल्प हैं। ELSS में कम लॉक-इन (3 साल) और उच्च रिटर्न की संभावना होती है लेकिन इसमें मार्केट रिस्क रहता है, जबकि PPF में लंबे समय (15 साल) तक सुरक्षित और टैक्स-फ्री रिटर्न मिलता है, जो जोखिम हीन निवेश पसंद करने वालों के लिए बेहतर है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:46 PM
ELSS vs PPF: ELSS और PPF में क्या फर्क है? जानिए आपके लिए कौन सा निवेश बेहतर

साल के अंत या निवेश की प्लानिंग के वक्त अकसर एक सवाल हर निवेशक के मन में उठता है कि आखिर टैक्स बचाने और लंबे समय के लिए अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बेहतर विकल्प क्या है, ELSS या PPF? दोनों ही योजनाएं धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक टैक्स छूट देती हैं, लेकिन इनके बीच कई खास अंतर हैं जो आपकी निवेश रणनीति तय कर सकते हैं।

ELSS क्या है?

ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, एक म्यूचुअल फंड आधारित टैक्स सेविंग प्रोडक्ट है, जिसमें मुख्यत पैसा शेयर मार्केट की कंपनियों में लगता है। यही वजह है कि इसमें रिटर्न की संभावना PPF से काफी ज्यादा रहती है ऐतिहासिक रूप से 11-14% तक का मुनाफा देखने को मिला है। इसका लॉक-इन पीरियड अन्य टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले सबसे कम, सिर्फ 3 साल का है।

ELSS का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें SIP से भी ₹500 महीने की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि, इसमें मार्केट रिस्क भी जुड़ा है, यानि रिटर्न गारंटी नहीं होती। तीन साल बाद निकासी पूरी तरह फ्री है, लेकिन ₹1 लाख से ऊपर के लाभ पर 10% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें