Get App

आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने में है समझदारी? जानिए पराग पारिख एमएफ के राजीव ठक्कर का जवाब

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (PPFCF) के फंड मैनेजर राजीव ठक्कर का कहना है कि टेक्नोलॉजी और दूसरी कंपनियों के बीच आज फर्क करना मुश्किल हो गया है। ज्यादातर कंपनियां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में दोनों के बीच का अंतर घट रहा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 10:07 AM
आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने में है समझदारी? जानिए पराग पारिख एमएफ के राजीव ठक्कर का जवाब
राजीव ठक्कर ने कहा कि आईटी सर्विसेज कंपनियों की पिटाई हुई है। लेकिन, ये ऐसी कंपनियां हैं, जिनका गवर्नेंस अच्छा है। इनमें निवेश लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा दे सकता है।

यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) पेश होने के बाद भविष्य की तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिख रही है। सरकार ने पूंजीगत खर्च 33 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, बजट में कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों में बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उसका फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार तेज करने पर बना हुआ है। यह स्टॉक मार्केट के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (PPFCF) के फंड मैनेजर राजीव ठक्कर से यह पूछा का अगर आज किसी इनवेस्टर को 10 लाख रुपये निवेश करना है तो उसे यह पैसा कहां लगाना चाहिए। ठक्कर ने बैंकिंग सेक्टर को अपनी पसंद बताया। खासकर प्राइवेट बैंकों को निवेश के लिए अच्छा बताया। इसके अलावा उन्होंने तथाकथित टेक्नोलॉजी कंपनियों के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं।

बैंकिंग शेयरों में दिख रहे अच्छे मौके

ठक्कर ने कहा कि बैंकों के लिए अब NPA एक बड़ा मसला नहीं रह गया है। उनकी बैलेंसशीट अच्छी दिख रही है। कुछ ऐसी सरकारी कंपनियों को भी देखा जा सकता है, जिनमें सरकार अपनी हिस्सेदारी घटाने या पूरी तरह बेचने का प्लान बना रही है। पहले सरकारी कंपनियों में गवर्नेंस एक बड़ा मसला रहा है। लेकिन, एयर इंडिया की बिक्री के बाद सरकार ने इच्छाशक्ति दिखाई है। सरकार नॉन-कोर ऐसेट वाली अपनी कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें