यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) पेश होने के बाद भविष्य की तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिख रही है। सरकार ने पूंजीगत खर्च 33 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, बजट में कैपिटल गेंस टैक्स के नियमों में बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन, सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उसका फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार तेज करने पर बना हुआ है। यह स्टॉक मार्केट के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में मनीकंट्रोल ने पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (PPFCF) के फंड मैनेजर राजीव ठक्कर से यह पूछा का अगर आज किसी इनवेस्टर को 10 लाख रुपये निवेश करना है तो उसे यह पैसा कहां लगाना चाहिए। ठक्कर ने बैंकिंग सेक्टर को अपनी पसंद बताया। खासकर प्राइवेट बैंकों को निवेश के लिए अच्छा बताया। इसके अलावा उन्होंने तथाकथित टेक्नोलॉजी कंपनियों के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं।
