Get App

निफ्टी अल्फा और मोमेंटम में से कौन सा इंडेक्स मार्केट ट्रेंड को बेहतर कैप्चर करता है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दो फैक्टर सूचकांकों-निफ्टी200 अल्फा इंडेक्स और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स विकसित किया है। दोनों सूचकांकों का मकसद अल्फा या मोमेंटम के आधार पर निफ्टी 200 इंडेक्स से चुनी गई 30 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2024 पर 6:12 PM
निफ्टी अल्फा और मोमेंटम में से कौन सा इंडेक्स मार्केट ट्रेंड को बेहतर कैप्चर करता है?
मोमेंटम स्ट्रेटेजी में शेयरों का चुनाव छह महीने और 12 महीने के रिस्क एडजस्टेड रिटर्न के आधार पर होता है, जबकि अल्फा स्ट्रेटेजी में उनका सेलेक्शन स्टॉक के पिछले एक साल के रिटर्न के आधार पर होता है।

मोमेंटम या अल्फा फैक्टर का मतलब ऐसे स्टॉक्स में निवेश करना है, जिन्होंने चढ़ते बाजार में प्रमुख इंडेक्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके अलावा गिरते बाजार में उन शेयरों में निवेश करने को भी अल्फा रिटर्न कहा जाता है, जिनमें मार्केट के सूचकांक के मुकाबले कम गिरावट आती है। मोमेंटम या अल्फा को 'पर्सिस्टेंट' फैक्टर की कैटेगरी में रखा जाता है। इस कैटेगरी को मार्केट में जारी ट्रेंड से फायदा होता है।

रिटर्न देने में मोमेंटम और अल्फा फैक्टर आगे रहे हैं

MSCI की स्टडी से पता चलता है कि ऐतिहासिक आधार पर मोमेंटम या अल्फा फैक्टर एक्सेस रिटर्न देने में आगे रहा है। इसने लंबे साइकिल वाली मैक्रो इनवायरमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने दो फैक्टर सूचकांकों-निफ्टी200 अल्फा इंडेक्स और निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स विकसित किया है। दोनों सूचकांकों का मकसद अल्फा या मोमेंटम के आधार पर निफ्टी 200 इंडेक्स से चुनी गई 30 कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है। इसके चलते उपर्युक्त सूचकांकों का पोर्टफोलियो और प्रदर्शन लंबी अवधि में अलग रहता है।

शेयरों के चुनाव के लिए अलग-अलग पैमाने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें