मोमेंटम या अल्फा फैक्टर का मतलब ऐसे स्टॉक्स में निवेश करना है, जिन्होंने चढ़ते बाजार में प्रमुख इंडेक्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके अलावा गिरते बाजार में उन शेयरों में निवेश करने को भी अल्फा रिटर्न कहा जाता है, जिनमें मार्केट के सूचकांक के मुकाबले कम गिरावट आती है। मोमेंटम या अल्फा को 'पर्सिस्टेंट' फैक्टर की कैटेगरी में रखा जाता है। इस कैटेगरी को मार्केट में जारी ट्रेंड से फायदा होता है।