SIP Closure: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को लंबी अवधि में पैसा बनाने के सबसे कारगर तरीकों में गिना जाता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग निवेश भी करते हैं। लेकिन, मार्च 2025 में पहली बार ऐसा हुआ है कि SIP खातों में नेट क्लोजर दर्ज किया गया है। ब्रोकरेज फर्म Elara Capital की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट 2022 के बाद पहली बार देखी गई है।
