आज के समय में गंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और किडनी फेल्योर तेजी से बढ़ रही हैं। इन बीमारियों का इलाज न केवल महंगा होता है, बल्कि समय की भी जरूरत होती है। ऐसे में सिर्फ एक सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी काफी नहीं रहती। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गंभीर बीमारियों के लिए विशेष कवर वाला इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है, जिससे आप आर्थिक संकट से बच सकें।
