Get App

क्या इंटरेस्ट रेट बढ़ने का असर घरों की मांग पर पड़ेगा? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

रेपो रेट लगातार बढ़ने से न सिर्फ होम लोन लेने वाले लोग फिक्रमंद हैं बल्कि रियल एस्टेट कंपनियों में भी चिंता दिख रही है। माना जा रहा है कि Interest Rate बढ़ने से कोरोना की मार के बाद पटरी पर लौट रहे रियल एस्टेट सेक्टर पर असर पड़ सकता है। कंज्यूमर सेंटिमेंट बगड़ने से घरों की मांग घट सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 4:52 PM
क्या इंटरेस्ट रेट बढ़ने का असर घरों की मांग पर पड़ेगा? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब
आम तौर पर रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों के लिए फंड की कॉस्ट बढ़ जाती है। उन्हें RBI से पैसे उधार लेने के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है।

RBI के 8 फरवरी को रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ा देने के बाद होम लोन का इंटरेस्ट रेट बढ़ना तय है। होम लोन लेने वाले लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी EMI कितना बढ़ जाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईएमआई 2-4 फीसदी बढ़ सकती है। उन लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जिनका होम लोन रेपो रेट जैसे किसी एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड है। आम तौर पर रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों के लिए फंड की कॉस्ट बढ़ जाती है। उन्हें RBI से पैसे उधार लेने के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। इसका बोझ वह होम लोन के नए और पुराने ग्राहकों पर डालते हैं।

आपकी EMI पर ऐसे पड़ेगा असर

एंड्रोमेडा सेल्स और अपनापैसा डॉट कॉम के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन वी स्वामीनाथन ने कहा कि रेपो रेट 25 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़ने के बाद EMI 2-4 फीसदी बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "70 लाख रुपये के 20 साल के होम लोन जिसका इंटरेस्ट रेट 9.25 फीसदी है, उसकी EMI अब तक 64,111 रुपये थी। 0.25 फीसदी बढ़ने के बाद इंटरेस्ट रेट 9.50 फीसदी हो जाएगा। इससे EMI बढ़कर 65,249 रुपये हो जाएगी। इस तरह हर महीने EMI के रूप में 1,138 रुपये चुकाने होंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें