RBI के 8 फरवरी को रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ा देने के बाद होम लोन का इंटरेस्ट रेट बढ़ना तय है। होम लोन लेने वाले लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि उनकी EMI कितना बढ़ जाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईएमआई 2-4 फीसदी बढ़ सकती है। उन लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा, जिनका होम लोन रेपो रेट जैसे किसी एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड है। आम तौर पर रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों के लिए फंड की कॉस्ट बढ़ जाती है। उन्हें RBI से पैसे उधार लेने के लिए ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। इसका बोझ वह होम लोन के नए और पुराने ग्राहकों पर डालते हैं।