बिलियन डॉलर की दौलत और दुनिया भर में नाम कमाने वाले बड़े कारोबारी भी अगर सतर्क न रहें, तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। यह बात हाल ही में मैक्सिकन अरबपति रिकार्डो सालिनास प्लिएगो की आपबीती से साबित हो गया है। एक चमकदार वेबसाइट, बड़ी अमेरिकी फैमिली का नाम, शानदार ऑफिस के वीडियो और बेहद कम ब्याज पर लोन का लालच.. इस सबने सालिनास जैसे अनुभवी कारोबारी को भी धोखे में डाल दिया। जब सच्चाई सामने आई, तो न केवल उनका बिटकॉइन में निवेश सपना चकनाचूर हुआ, बल्कि उनकी कंपनी के शेयर भी 70% से ज्यादा गिर गए, जिससे उन्हें और कंपनी दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।