Get App

दुनिया के अरबपति हुआ ठगी का शिकार! सस्ते लोन के चक्कर में गंवा दिये 45000 करोड़ रुपये

बिलियन डॉलर की दौलत और दुनिया भर में नाम कमाने वाले बड़े कारोबारी भी अगर सतर्क न रहें, तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। यह बात हाल ही में मैक्सिकन अरबपति रिकार्डो सालिनास प्लिएगो की आपबीती से साबित हो गया है। एक चमकदार वेबसाइट, बड़ी अमेरिकी फैमिली का नाम, शानदार ऑफिस के वीडियो और बेहद कम ब्याज पर लोन का लालच..

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 4:41 PM
दुनिया के अरबपति हुआ ठगी का शिकार! सस्ते लोन के चक्कर में गंवा दिये 45000 करोड़ रुपये
बिलियन डॉलर की दौलत और दुनिया भर में नाम कमाने वाले बड़े कारोबारी भी अगर सतर्क न रहें, तो ठगी के शिकार हो सकते हैं।

बिलियन डॉलर की दौलत और दुनिया भर में नाम कमाने वाले बड़े कारोबारी भी अगर सतर्क न रहें, तो ठगी के शिकार हो सकते हैं। यह बात हाल ही में मैक्सिकन अरबपति रिकार्डो सालिनास प्लिएगो की आपबीती से साबित हो गया है। एक चमकदार वेबसाइट, बड़ी अमेरिकी फैमिली का नाम, शानदार ऑफिस के वीडियो और बेहद कम ब्याज पर लोन का लालच.. इस सबने सालिनास जैसे अनुभवी कारोबारी को भी धोखे में डाल दिया। जब सच्चाई सामने आई, तो न केवल उनका बिटकॉइन में निवेश सपना चकनाचूर हुआ, बल्कि उनकी कंपनी के शेयर भी 70% से ज्यादा गिर गए, जिससे उन्हें और कंपनी दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

लगा 45000 करोड़ रुपये का चूना

Grupo Salinas के मालिक और लैटिन अमेरिका के सबसे अमीर लोगों में शुमार सालिनास ने खुलासा किया है कि वह एक इंटरनेशनल ठग गिरोह के जाल में फंसकर अपनी कुल संपत्ति का 25% यानी करीब 5.5 अरब डॉलर यानी 45,000 करोड़ से ज्यादा गंवा चुके हैं। अब सालिनास अपनी कानूनी टीम के जरिए दुनियाभर में फैले इस फ्रॉड नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि, अब ये मामला बाकी निवेशकों के लिए एक बड़ा सबक बन गया है।

इंटरव्यू में बोला- उन्हें लगा वह मूर्ख हैं!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें