Yes Bank Revise FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने FD पर ब्याज 0.25 फीसदी तक बढ़ाया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 21 नवंबर 2023 से लागू हो चुकी हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 120 महीने की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।
