Get App

PPF में 1 से 5 अप्रैल तक एकमुश्त 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर बढ़ जाता है रिटर्न, जानिए कितना सच है यह दावा

PPF में इंटरेस्ट कैलकुलेशन का एक खास नियम है। इस नियम के मुताबिक, इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए हर महीने 1 से 5 तारीख तक अकाउंट में जमा अमाउंट को ध्यान में रखा जाता है। इसलिए अगर आप इस पीरियड में डिपॉजिट करते हैं तो आपका इंटरेस्ट अमाउंट बढ़ जाता है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 7:54 PM
PPF में 1 से 5 अप्रैल तक एकमुश्त 1.5 लाख रुपये निवेश करने पर बढ़ जाता है रिटर्न, जानिए कितना सच है यह दावा
PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर टैक्स छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

हर साल अप्रैल की शुरुआत में ऐसी कई खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनमें Public Provident Fund (PPF) में पूरे 1.5 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 1 से 5 अप्रैल तक करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने में कोई खराबी नहीं है। लेकिन, मेरा मानना है कि लोग इस मसले को जरूरत से ज्यादा महत्व देते हैं। आइए जानते हैं मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं। PPF नियमों के मुताबिक, हर महीने इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए उस महीने 1 से 5 तारीख के बीच अकाउंट में जमा अमाउंट को ध्यान में रखा जाता है। इसे हम एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझ सकते हैं।

मान लीजिए 1 अप्रैल, 2023 को आपके पीपीएफ अकाउंट में 3.5 लाख रुपये जमा थे। यह भी मान लेते हैं कि आप कुल 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट (एक साल में पीपीएफ में डिपॉजिट की मैक्सिमम लिमिट) एक बार में करना चाहते हैं। आइए हम यह देखते हैं कि अगर आप 5 अप्रैल तक यह डिपॉजिट कर देते हैं और 5 तारीख के बाद डिपॉजिट करते हैं तो क्या फर्क पड़ता है।

1 से 5 अप्रैल के बीच 1.5 लाख रुपये का निवेश

मान लीजिए आप 1.5 लाख रुपये का डिपॉजिट 3 अप्रैल को करते हैं। इसके बाद आपका पीपीएफ बैलेंस बढ़कर 5 लाख रुपये (3.5 लाख +1.5 लाख) हो जाता है। अब 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 5 लाख रुपये होगा। इसलिए मंथली इंटरेस्ट का कैलकुलेशन इस अमाउंट पर होगा। 7.1 फीसदी/12) *5 लाख = 2,958 रुपये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें