Get App

Ashadha Amavasya 2025: कालसर्प, शनि या पाप का प्रभाव? आषाढ़ अमावस्या पर आजमाएं ये उपाय, मिलेंगे गजब के नतीजे!

Ashadha Amavasya 2025: 25 जून 2025 को पड़ने वाली आषाढ़ अमावस्या एक पवित्र अवसर है जो जीवन में शुभता और सकारात्मक ऊर्जा लाने का माध्यम बन सकती है। इस दिन पूजा-पाठ और दान के जरिए पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही, कुछ विशेष उपाय कर आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाने का मार्ग भी खुलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:51 AM
Ashadha Amavasya 2025: कालसर्प, शनि या पाप का प्रभाव? आषाढ़ अमावस्या पर आजमाएं ये उपाय, मिलेंगे गजब के नतीजे!
Ashadha Amavasya 2025: आषाढ़ अमावस्या केवल तिथियों का खेल नहीं, बल्कि यह आत्मा, श्रद्धा और समाधान का अवसर है।

भारतीय सनातन संस्कृति में हर अमावस्या खास होती है, लेकिन आषाढ़ अमावस्या को विशेष रूप से आध्यात्मिक शुद्धि और पितृ तृप्ति का दिन माना गया है। इसे हलहारिणी अमावस्या भी कहा जाता है, जो कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि पर आती है। ये दिन उन लोगों के लिए बेहद फलदायी माना गया है जो जीवन में नकारात्मकता, आर्थिक संकट या मानसिक तनाव से गुजर रहे होते हैं। ये सिर्फ व्रत-पूजन का दिन नहीं, बल्कि नए सिरे से जीवन को सकारात्मक दिशा देने का अवसर है। पूर्वजों की आत्मा को शांति देने वाले कर्म, शनि और कालसर्प दोष जैसी ग्रह बाधाओं से राहत दिलाने वाले उपाय और आत्मिक शक्ति बढ़ाने वाले छोटे-छोटे कर्म इस दिन को बेहद खास बनाते हैं।

इस वर्ष आषाढ़ अमावस्या 25 जून 2025, बुधवार को पड़ रही है — आइए जानें वो सरल उपाय जो आपके जीवन में सुख-शांति ला सकते हैं।

  • पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें करुणा के कर्म
  • अगर घर में अक्सर तनाव, कलह और आर्थिक रुकावटें बनी रहती हैं, तो संभव है कि पितृ दोष हो। इस अमावस्या पर ब्राह्मण को भोजन कराएं और साथ ही गाय, कुत्ते और चींटियों को अन्न दें। माना जाता है कि ऐसे करने से पूर्वजों को प्रसन्न होते हैं और उनके आशीर्वाद से घर में सुख-शांति लौटती है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें