चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व हर साल शक्ति और समृद्धि की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है। ये समय मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना का होता है, जो हमें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और समृद्धि प्राप्त करने की प्रेरणा देते हैं। नवरात्रि का ये पर्व न केवल आध्यात्मिक उन्नति का समय होता है, बल्कि ये हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करता है। अगर किसी कारणवश पूजा का समय नहीं मिल पा रहा हो, तो भी हम अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं। ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि, सच्चे मन से किए गए मंत्र जाप से हम जीवन में बड़े बदलाव देख सकते हैं, खासकर करियर में।