चैत्र नवरात्रि का पर्व आते ही श्रद्धालु माता रानी की भक्ति में लीन हो जाते हैं। इस पावन अवसर पर 9 दिनों तक व्रत और पूजन के विशेष नियमों का पालन किया जाता है। लेकिन महिलाओं के लिए ये समय कभी-कभी उलझन भरा भी हो सकता है, खासकर जब वे नवरात्रि के दौरान मासिक धर्म (पीरियड्स) से गुजर रही हों। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है—क्या वे व्रत पूरा कर सकती हैं? क्या पूजा-पाठ करना वर्जित होगा? ज्यादातर महिलाएं इस विषय पर असमंजस में रहती हैं, क्योंकि धार्मिक मान्यताएं और सामाजिक परंपराएं अलग-अलग राय देती हैं।