12 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन दिन हनुमान जन्मोत्सव पूरे भारत में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। ये पर्व भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें शक्ति, भक्ति और सेवा का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेता युग में इसी दिन माता अंजना की कोख से भगवान शिव के रुद्र अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस खास अवसर पर देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का गान और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है।