Get App

Hanuman Jayanti 2025: जानें हनुमान जन्मोत्सव की तारीख, मुहूर्त और पूजन सामग्री

Hanuman Jayanti 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 12 अप्रैल, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस शुभ दिन पर हनुमान जी की पूजा और आराधना का विशेष महत्व होता है। देशभर के मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाते हैं और भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा-पाठ में भाग लेते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 11:51 AM
Hanuman Jayanti 2025: जानें हनुमान जन्मोत्सव की तारीख, मुहूर्त और पूजन सामग्री
Hanuman Jayanti 2025: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था

12 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन दिन हनुमान जन्मोत्सव  पूरे भारत में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। ये पर्व भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें शक्ति, भक्ति और सेवा का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेता युग में इसी दिन माता अंजना की कोख से भगवान शिव के रुद्र अवतार  हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस खास अवसर पर देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का गान और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है।

भक्त दिनभर व्रत रखते हैं और हनुमान जी को चोला चढ़ाकर सुख-शांति और बल की कामना करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर की गई पूजा से जीवन की हर बाधा दूर होती है और भक्त को अपार शक्ति व साहस की प्राप्ति होती है

हनुमान जन्मोत्सव 2025 की तिथि और मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 03:21 बजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें