Hariyali Teej 2025 सावन के महीने में आने वाले इस त्योहार का खास महत्व है। ये दिन शिव और पार्वत के मिलन, उनके अटूट बंधन और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक संबंध को शिव-पार्वती जैसी सुख-शांति लाने की कामना से इस त्योहार को मनाती हैं। वहीं, अववाहित कन्याएं इस व्रत को भगवान शिव के जैसा सुलझा हुआ और समझदार जीवनसाथी पाने के लिए इस दिन पूजा और व्रत करती हैं। व्रत और पूजा के अलावा इस दिन कुछ खास उपाय करने और महादेव का अभिषेक करने से न सिर्फ संबंधों में मधुरता आती है, बल्कि सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है। आप भी करना चाहते हैं ये उपाय तो जानिए इनके बारे में।