Kailash Mansarovar Yatra : 5 साल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो रही है। लेकिन इसका खर्च चीन के कारण पहले के मुकाबले बढ़ गया है। प्रणव भाई त्रिवेदी और उनकी पत्नी का सालों से कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का सपना था। पिछले 5 सालों से चीन के कारण यह यात्रा बंद थी, लेकिन अब ये अगले महीने से फिर से शुरू हो रही है। लेकिन पहले के मुकाबले कैलाश मानसरोवर यात्रा का खर्च काफी बढ़ गया है। हालांकि बढ़े हुए खर्च को दरकिनार करते हुए प्रणव भाई जैसे यात्री कैलाश मानसरोवर जाने के लिए काफी उत्सुक हैं। कैलाश मानसरोवर यात्री प्रणव भाई त्रिवेदी का कहना है कि हमारी धारणा से खर्च ज़्यादा है लेकिन हमारा सपना पूरा करने के लिए हम मानसरोवर अवश्य जाएंगे।