कोलकाता के तंगरा इलाके में एक बेहद खास मंदिर है, जो दिखने में तो आम मंदिर जैसा लगता है, लेकिन इसकी परंपराएं इसे सबसे अलग बनाती हैं। यहां देवी काली की पूजा होती है, लेकिन खास बात ये है कि प्रसाद में लड्डू या हलवा नहीं, बल्कि मोमो, चाउमीन और फ्राइड राइस जैसे चाइनीज व्यंजन चढ़ाए जाते हैं। ये मंदिर भारतीय और चीनी संस्कृति का अनोखा मेल है, जहां दोनों समुदायों की परंपराएं एक-दूसरे में घुलमिल गई हैं। यहां न सिर्फ हिंदू भक्त आते हैं, बल्कि स्थानीय चीनी लोग भी बड़ी श्रद्धा से पूजा करते हैं।