Parivartani Ekadashi Vrat Paran Time: हिंदू धर्म में परिवर्तनी एकादशी का बहुत महत्व है। इसे पद्मा, जलझूलनी या पार्श्व एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह एकादशी भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। पूरे हिंदू वर्ष में आने वाली 24 एकदशियों में से एक इस एकादशी का खास स्थान है। इस दिन चतुर्मास में योग निद्र के दौरान भगवान विष्णु क्षीरसागर में शेष शैया पर करवट बदलते हैं। इसी वजह से इसका नाम ‘परिवर्तिनी’ पड़ा है।