Get App

Rishi Panchami 2025 ऋषि पंचमी पर सिर्फ व्रत नहीं, ये कथा करेगी चमत्कार!

Rishi Panchami 2025 Vrat Katha: भाद्रपद शुक्ल पंचमी को मनाया जाने वाला ऋषि पंचमी व्रत केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का प्रतीक भी है। इस वर्ष यह व्रत 28 अगस्त 2025 को पड़ेगा। मान्यता है कि इस दिन उपवास और स्नान से पापों का नाश होता है और सप्तऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन में शांति और संतुलन आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:13 AM
Rishi Panchami 2025  ऋषि पंचमी पर सिर्फ व्रत नहीं, ये कथा करेगी चमत्कार!
Rishi Panchami 2025 Vrat Katha: इस वर्ष ये पवित्र दिन 28 अगस्त 2025 को है, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक रहेगा।

हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी का व्रत बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस व्रत का महत्व केवल धार्मिक परंपरा तक सीमित नहीं है। ये व्रत आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इस वर्ष ये पवित्र दिन 28 अगस्त 2025 को है, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक रहेगा। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से न केवल पाप नष्ट होते हैं, बल्कि व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन भी आता है।

ऋषि पंचमी की व्रत कथा हमें ये सिखाती है कि कर्तव्यपरायणता, माता-पिता और गुरुओं के प्रति सम्मान जीवन में सुख, सफलता और मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दिन उपवास, पूजा और ध्यान का संयोजन हमारे जीवन में शांति और आध्यात्मिक जागरूकता लाने का अवसर प्रदान करता है

ऋषि पंचमी की पौराणिक कथा

कथा के अनुसार, एक नगर में एक किसान और उसकी पत्नी रहते थे। एक बार किसान की पत्नी रजस्वला हो गई। इसके बावजूद वो अपने काम में व्यस्त रही, जिससे उसे दोष लगा। उसी दौरान उसके पति का भी उसके संपर्क में आना इस दोष को बढ़ा गया। इस कारण, अगले जन्म में पत्नी को कुतिया और पति को बैल के रूप में जन्म मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें