हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी का व्रत बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस व्रत का महत्व केवल धार्मिक परंपरा तक सीमित नहीं है। ये व्रत आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इस वर्ष ये पवित्र दिन 28 अगस्त 2025 को है, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक रहेगा। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से न केवल पाप नष्ट होते हैं, बल्कि व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन भी आता है।