Get App

Vaishno Devi: किसने की थी वैष्णो माता के मंदिर की खोज, कैसे शुरू हुई थी यात्रा; जानिए पूरा इतिहास

Vaishno Devi News: 700 साल पहले पंडित श्रीधर द्वारा खोजे गए वैष्णो देवी मंदिर की कहानी, अर्द्धकुंवारी गुफा में माता की तपस्या से लेकर रोपवे प्रोजेक्ट तक की आधुनिक यात्रा। जानिए इस पवित्र स्थल का पूरा इतिहास और वर्तमान सुविधाएं।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 10:53 PM
Vaishno Devi: किसने की थी वैष्णो माता के मंदिर की खोज, कैसे शुरू हुई थी यात्रा; जानिए पूरा इतिहास
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी रेलवे कनेक्शन है।

Vaishno Devi News: माता वैष्णो देवी मंदिर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित यह मंदिर त्रिकुट पर्वत पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए करीब 14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। इस धार्मिक यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है अर्द्धकुंवारी मंदिर, जिसे गर्भजून गुफा के नाम से भी जाना जाता है।

अर्द्धकुंवारी मंदिर की धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता वैष्णो देवी ने अर्द्धकुंवारी की गुफा में लगभग 9 महीने तक तपस्या की थी। माना जाता है कि इस गुफा के दर्शन करने से भक्तों को जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है। यह गुफा आकार में संकरी जरूर है, लेकिन मान्यता है कि यहां हर भक्त सहजता से प्रवेश कर सकता है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस पवित्र स्थल के दर्शन से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

वैष्णो मंदिर की खोज किसने की थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें