Vaishno Devi News: माता वैष्णो देवी मंदिर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित यह मंदिर त्रिकुट पर्वत पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए करीब 14 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है। इस धार्मिक यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों में से एक है अर्द्धकुंवारी मंदिर, जिसे गर्भजून गुफा के नाम से भी जाना जाता है।