Team India News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच अभिषेक नायर एवं टी दिलीप को बर्खास्त कर दिया है। भारत ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी गंवा दिया था। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को सहयोगी स्टाफ के एक हाई-प्रोफाइल सदस्य के साथ अनबन की अटकलों के बीच सिर्फ आठ महीने बाद ही पद से हटा दिया गया है। हालांकि इसका कारण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में हार को बताया जा रहा है।