IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां शतक लगाया। यशस्वी ने अपना शतक 145 गेंदों में पूरा किया। इस शतक के साथ यशस्वी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।