IND vs WI: भारत के तेंज जसप्रीत बुमराह ने ने 10 अक्टूबर को नया इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है। इस उपलब्धि के साथ बुमराह अब एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की खास सूची में शामिल हो गए हैं।