Get App

Jasprit Bumrah: रोहित-कोहली के क्लब में अब जुड़ा जसप्रीत बुमराह का नाम, तीनों फार्मेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बुमराह के करियर का 50वां मैच है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:12 PM
Jasprit Bumrah: रोहित-कोहली के क्लब में अब जुड़ा जसप्रीत बुमराह का नाम, तीनों फार्मेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
जसप्रीत बुमराह ने 50 टेस्ट मैच में अब तक कुल 222 विकेट अपने नाम किए हैं

IND vs WI: भारत के तेंज जसप्रीत बुमराह ने ने 10 अक्टूबर को नया इतिहास रच दिया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है। इस उपलब्धि के साथ बुमराह अब एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की खास सूची में शामिल हो गए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 50 टेस्ट मैच में अब तक कुल 222 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 89 मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 75 मैच खेलकर 96 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

इस लिस्ट में शामिल हुए बुमराह

एमएस धोनी भारत के पहले क्रिकेटर थे टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में 50-50 मैच खेले। उनके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल ने भी यह उपलब्धि हासिल की है। अब बुमराह भी भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें