Get App

IPL 2026 Auction: कब होगी आईपीएल 2026 के लिए नीलामी, 15 नवंबर तक र‍िटेन होंगे ख‍िलाड़ी

IPL 2026: आईपीएल मिनी ऑक्शन दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है। बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन की अंतिम तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसके साथ ही, बीसीसीआई ने 15 नवंबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन की अंतिम तारीख तय की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:04 PM
IPL 2026 Auction: कब होगी आईपीएल 2026 के लिए नीलामी, 15 नवंबर तक र‍िटेन होंगे ख‍िलाड़ी
IPL 2026: इस बार खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के जरिए खरीदा जाएगा

IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईपीएल 2026 की शुरुआत अगले साल होगी। लेकिन इससे पहले टीमों के खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में ऑक्शन आयोजित करने की योजना बना रहा है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मिनी ऑक्शन दिसंबर में 13 से 15 तारीख के बीच आयोजित किया जा सकता है। पिछले सीजन में मेगा ऑक्शन हुआ था, वहीं इस बार खिलाड़ियों को मिनी ऑक्शन के जरिए खरीदा जाएगा।

जल्द ही होगी आधिकारिक घोषणा

फिलहाल बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन की अंतिम तारीख तय नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इन तारीखों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। इसके साथ ही, बीसीसीआई ने 15 नवंबर को खिलाड़ियों की रिटेंशन की अंतिम तारीख तय की है। इस दिन तक सभी फ्रेंचाइजियों को यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखेंगी और किन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें