Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रांची में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाए। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं।
